-
1 शमूएल 24:16-18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
16 जब दाविद ये सारी बातें कह चुका तो शाऊल ने पूछा, “मेरे बेटे दाविद, क्या यह तेरी आवाज़ है?”+ फिर शाऊल फूट-फूटकर रोने लगा। 17 उसने दाविद से कहा, “तू मुझसे ज़्यादा नेक है। तूने हमेशा मेरे साथ भलाई की है और बदले में मैंने तेरा बुरा ही किया है।+ 18 और जैसे तूने मुझे बताया, आज जब यहोवा ने मुझे तेरे हाथ में कर दिया तब मेरी जान बख्शकर तूने मेरा भला किया।+
-