-
1 शमूएल 16:18, 19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
18 उसके एक सेवक ने कहा, “मैं एक लड़के को जानता हूँ जो बहुत बढ़िया साज़ बजाता है। वह बेतलेहेम के रहनेवाले यिशै का बेटा है। वह लड़का बड़ा हिम्मतवाला है, जाँबाज़ सैनिक है।+ वह बोलने में माहिर है और दिखने में सुंदर-सजीला है+ और यहोवा उसके साथ है।”+ 19 तब शाऊल ने अपने दूतों के हाथ यिशै के पास यह संदेश भेजा: “तू अपने बेटे दाविद को, जो भेड़ें चराता है, मेरे पास भेज।”+
-
-
1 राजा 7:13, 14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
13 राजा सुलैमान ने अपने आदमियों को सोर भेजकर हीराम+ को बुलवाया। 14 हीराम की माँ नप्ताली गोत्र से थी और एक विधवा थी। हीराम का पिता सोर का रहनेवाला था और ताँबे का काम करता था।+ हीराम को ताँबे* के हर तरह के काम की अच्छी समझ थी और काफी तजुरबा था।+ उसे इस काम में महारत हासिल थी। इसलिए वह राजा सुलैमान के पास आया और उसका सारा काम किया।
-