निर्गमन 22:22, 23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 तुम किसी विधवा या अनाथ* को मत सताना।+ 23 अगर तू उन्हें ज़रा-सा भी सताएगा और वे मेरी दुहाई देंगे तो मैं ज़रूर उनकी सुनूँगा+ भजन 10:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 मगर तू बेशक तकलीफें और मुसीबतें देखता है। तू ध्यान देता है और मामले अपने हाथ में लेता है।+ लाचार लोग तेरी ओर ताकते हैं,+अनाथों* का तू ही मददगार है।+
22 तुम किसी विधवा या अनाथ* को मत सताना।+ 23 अगर तू उन्हें ज़रा-सा भी सताएगा और वे मेरी दुहाई देंगे तो मैं ज़रूर उनकी सुनूँगा+
14 मगर तू बेशक तकलीफें और मुसीबतें देखता है। तू ध्यान देता है और मामले अपने हाथ में लेता है।+ लाचार लोग तेरी ओर ताकते हैं,+अनाथों* का तू ही मददगार है।+