भजन 141:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 अगर नेक जन मुझे मारे, तो यह उसका अटल प्यार होगा,+अगर वह मुझे फटकारे, तो यह मेरे सिर पर तेल जैसा होगा,+जिसे मेरा सिर कभी नहीं ठुकराएगा।+ मैं नेक जन की मुसीबतों में भी उसके लिए प्रार्थना करता रहूँगा। नीतिवचन 1:8, 9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 हे मेरे बेटे, अपने पिता की शिक्षा पर ध्यान दे+और अपनी माँ से मिलनेवाली सीख को मत ठुकरा।+ 9 उनकी बातें तेरे सिर पर खूबसूरत ताज+और तेरे गले का कीमती हार बनेंगी।+ नीतिवचन 9:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 खिल्ली उड़ानेवाले को मत डाँट, वह तुझसे नफरत करेगा,+ बुद्धिमान को डाँट, वह तुझसे प्यार करेगा।+
5 अगर नेक जन मुझे मारे, तो यह उसका अटल प्यार होगा,+अगर वह मुझे फटकारे, तो यह मेरे सिर पर तेल जैसा होगा,+जिसे मेरा सिर कभी नहीं ठुकराएगा।+ मैं नेक जन की मुसीबतों में भी उसके लिए प्रार्थना करता रहूँगा।
8 हे मेरे बेटे, अपने पिता की शिक्षा पर ध्यान दे+और अपनी माँ से मिलनेवाली सीख को मत ठुकरा।+ 9 उनकी बातें तेरे सिर पर खूबसूरत ताज+और तेरे गले का कीमती हार बनेंगी।+