32 तब दाविद ने अबीगैल से कहा, “इसराएल के परमेश्वर यहोवा की बड़ाई हो जिसने आज तुझे मेरे पास भेजा है! 33 परमेश्वर तुझे आशीष दे क्योंकि तूने समझदारी से काम लिया है। आज तूने मुझे खून का दोषी बनने से और अपने हाथों से बदला लेने से रोक लिया है,+ परमेश्वर तुझे आशीष दे।