नीतिवचन 5:8-10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 उस औरत से कोसों दूर रहना,उसकी दहलीज़ के पास भी न जाना।+ 9 कहीं ऐसा न हो कि तू अपना मान-सम्मान खो बैठे+और सारी ज़िंदगी तुझे दुख में काटनी पड़े,+10 या पराए तेरी कमाई से अपना पेट भरें+और जो कुछ तूने मेहनत से जोड़ा है, वह दूसरों के घर चला जाए। नीतिवचन 6:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 क्योंकि वेश्या के पीछे जाकर इंसान रोटी का मोहताज हो जाता है,+मगर दूसरे की पत्नी के पीछे जाकर वह अपना अनमोल जीवन ही गँवा बैठता है। लूका 15:13, 14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 कुछ दिन बाद, छोटे बेटे ने अपना सबकुछ बटोरा और सफर करके किसी दूर देश चला गया। वहाँ उसने ऐयाशी में अपनी सारी संपत्ति उड़ा दी। 14 जब उसके सारे पैसे खत्म हो गए, तो उस पूरे देश में एक भारी अकाल पड़ा और वह कंगाल हो गया।
8 उस औरत से कोसों दूर रहना,उसकी दहलीज़ के पास भी न जाना।+ 9 कहीं ऐसा न हो कि तू अपना मान-सम्मान खो बैठे+और सारी ज़िंदगी तुझे दुख में काटनी पड़े,+10 या पराए तेरी कमाई से अपना पेट भरें+और जो कुछ तूने मेहनत से जोड़ा है, वह दूसरों के घर चला जाए।
26 क्योंकि वेश्या के पीछे जाकर इंसान रोटी का मोहताज हो जाता है,+मगर दूसरे की पत्नी के पीछे जाकर वह अपना अनमोल जीवन ही गँवा बैठता है।
13 कुछ दिन बाद, छोटे बेटे ने अपना सबकुछ बटोरा और सफर करके किसी दूर देश चला गया। वहाँ उसने ऐयाशी में अपनी सारी संपत्ति उड़ा दी। 14 जब उसके सारे पैसे खत्म हो गए, तो उस पूरे देश में एक भारी अकाल पड़ा और वह कंगाल हो गया।