अय्यूब 42:12, 13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 यहोवा ने अय्यूब को उसके पहले के दिनों से ज़्यादा आशीष दी।+ उसके पास 14,000 भेड़ें, 6,000 ऊँट, 2,000* गाय-बैल और 1,000 गधियाँ हो गयीं।+ 13 अय्यूब के सात बेटे और हुए। इसके अलावा, उसकी तीन और बेटियाँ हुईं।+ भजन 37:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 अपनी जवानी से लेकर बुढ़ापे तकन तो मैंने कभी किसी नेक इंसान को त्यागा हुआ,+न ही उसकी औलाद को रोटी* के लिए भीख माँगते हुए देखा।+
12 यहोवा ने अय्यूब को उसके पहले के दिनों से ज़्यादा आशीष दी।+ उसके पास 14,000 भेड़ें, 6,000 ऊँट, 2,000* गाय-बैल और 1,000 गधियाँ हो गयीं।+ 13 अय्यूब के सात बेटे और हुए। इसके अलावा, उसकी तीन और बेटियाँ हुईं।+
25 अपनी जवानी से लेकर बुढ़ापे तकन तो मैंने कभी किसी नेक इंसान को त्यागा हुआ,+न ही उसकी औलाद को रोटी* के लिए भीख माँगते हुए देखा।+