-
1 तीमुथियुस 5:9, 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 उसी विधवा का नाम सूची में लिखा जाए जिसकी उम्र 60 साल से ज़्यादा है, जो एक ही पति की पत्नी रही हो, 10 भले काम करने के लिए जानी जाती हो,+ जिसने अपने बच्चों की अच्छी परवरिश की हो,+ जिसने मेहमान-नवाज़ी की हो,+ पवित्र जनों के पैर धोए हों,+ जो मुसीबत में थे उनकी मदद की हो+ और जिसने हर भला काम करने में मेहनत की हो।
-
-
तीतुस 2:3-5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 इसी तरह, बुज़ुर्ग औरतों का बरताव ऐसा हो जैसा पवित्र लोगों को शोभा देता है। वे बदनाम करनेवाली न हों, बहुत ज़्यादा दाख-मदिरा पीने की आदी न हों बल्कि अच्छी बातें सिखानेवाली हों 4 ताकि वे जवान औरतों को सलाह दें* कि वे अपने पति और बच्चों से प्यार करें, 5 सही सोच रखें, साफ चरित्र बनाए रखें। साथ ही वे अपने घर का काम-काज* करनेवाली, भली और अपने पति के अधीन रहनेवाली हों+ ताकि परमेश्वर के वचन की बदनामी न हो।
-