नीतिवचन 23:4, 5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 पैसे के पीछे इतना मत भाग कि तू थककर चूर हो जाए,+ ज़रा रुक और समझदारी से काम ले।* 5 क्या तू ऐसी चीज़ पर आँख लगाएगा जो नहीं रहेगी?+पैसा तो पंख लगाकर उकाब की तरह आसमान में उड़ जाता है।+ मत्ती 6:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 अपने लिए पृथ्वी पर धन जमा करना बंद करो,+ जहाँ कीड़ा और ज़ंग उसे खा जाते हैं और चोर सेंध लगाकर चुरा लेते हैं।
4 पैसे के पीछे इतना मत भाग कि तू थककर चूर हो जाए,+ ज़रा रुक और समझदारी से काम ले।* 5 क्या तू ऐसी चीज़ पर आँख लगाएगा जो नहीं रहेगी?+पैसा तो पंख लगाकर उकाब की तरह आसमान में उड़ जाता है।+
19 अपने लिए पृथ्वी पर धन जमा करना बंद करो,+ जहाँ कीड़ा और ज़ंग उसे खा जाते हैं और चोर सेंध लगाकर चुरा लेते हैं।