8 जब शमूएल बूढ़ा हो गया तो उसने अपने बेटों को इसराएल का न्यायी ठहराया। 2 उसके पहलौठे का नाम योएल था और दूसरे बेटे का नाम अबियाह।+ वे दोनों बेरशेबा में न्याय करते थे। 3 मगर उसके बेटे उसके नक्शे-कदम पर नहीं चलते थे। वे बेईमानी की कमाई के पीछे जाते,+ रिश्वत लेते+ और गलत फैसला सुनाकर अन्याय करते थे।+