भजन 14:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 मूर्ख* मन में कहता है, “कोई यहोवा नहीं।”+ ऐसे लोगों के काम भ्रष्ट और घिनौने होते हैं,कोई भी भला काम नहीं करता।+ नीतिवचन 14:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 मूर्ख अपनी गलती को* हँसी में उड़ा देता है,+लेकिन सीधे-सच्चे लोग सुलह करने के लिए तैयार रहते हैं।*
14 मूर्ख* मन में कहता है, “कोई यहोवा नहीं।”+ ऐसे लोगों के काम भ्रष्ट और घिनौने होते हैं,कोई भी भला काम नहीं करता।+