भजन 146:3, 4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 बड़े-बड़े अधिकारियों* पर भरोसा मत रखना,न ही किसी और इंसान पर, जो उद्धार नहीं दिला सकता।+ 4 उसकी भी साँस* निकल जाती है और वह मिट्टी में मिल जाता है,+उसी दिन उसके सारे विचार मिट जाते हैं।+ सभोपदेशक 3:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 क्योंकि इंसानों और जानवरों का एक ही अंजाम होता है।+ जैसे जानवर मरता है वैसे ही इंसान भी मर जाता है। दोनों में जीवन की साँसें हैं।+ इंसान, जानवर से बढ़कर नहीं। इसलिए सबकुछ व्यर्थ है। सभोपदेशक 9:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 तू जो भी करे उसे जी-जान से कर क्योंकि कब्र* में जहाँ तू जानेवाला है वहाँ न कोई काम है, न सोच-विचार, न ज्ञान, न ही बुद्धि।+
3 बड़े-बड़े अधिकारियों* पर भरोसा मत रखना,न ही किसी और इंसान पर, जो उद्धार नहीं दिला सकता।+ 4 उसकी भी साँस* निकल जाती है और वह मिट्टी में मिल जाता है,+उसी दिन उसके सारे विचार मिट जाते हैं।+
19 क्योंकि इंसानों और जानवरों का एक ही अंजाम होता है।+ जैसे जानवर मरता है वैसे ही इंसान भी मर जाता है। दोनों में जीवन की साँसें हैं।+ इंसान, जानवर से बढ़कर नहीं। इसलिए सबकुछ व्यर्थ है।
10 तू जो भी करे उसे जी-जान से कर क्योंकि कब्र* में जहाँ तू जानेवाला है वहाँ न कोई काम है, न सोच-विचार, न ज्ञान, न ही बुद्धि।+