यूहन्ना 15:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 क्या कोई इससे बढ़कर प्यार कर सकता है कि वह अपने दोस्तों की खातिर जान दे दे?+ इफिसियों 5:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 हे पतियो, अपनी-अपनी पत्नी से प्यार करते रहो,+ ठीक जैसे मसीह ने भी मंडली से प्यार किया और अपने आपको उसकी खातिर दे दिया+ प्रकाशितवाक्य 12:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 और उन्होंने मेम्ने के खून की वजह से+ और उस संदेश की वजह से जिसकी उन्होंने गवाही दी थी,+ उस पर जीत हासिल की+ और मौत का सामना करते वक्त भी अपनी जान की परवाह नहीं की।+
25 हे पतियो, अपनी-अपनी पत्नी से प्यार करते रहो,+ ठीक जैसे मसीह ने भी मंडली से प्यार किया और अपने आपको उसकी खातिर दे दिया+
11 और उन्होंने मेम्ने के खून की वजह से+ और उस संदेश की वजह से जिसकी उन्होंने गवाही दी थी,+ उस पर जीत हासिल की+ और मौत का सामना करते वक्त भी अपनी जान की परवाह नहीं की।+