श्रेष्ठगीत 1:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 “ओ मेरी सजनी, तू कितनी खूबसूरत है,तेरी खूबसूरती का जवाब नहीं! फाख्ते जैसी तेरी आँखें कितनी प्यारी हैं।”+ श्रेष्ठगीत 4:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 हे मेरी बहन, मेरी दुल्हन, तूने मेरा दिल चुरा लिया,+तेरी एक ही नज़र ने इस दिल को दीवाना बना दिया।तेरे गले के हार की एक झलक ही मेरी धड़कनें तेज़ कर देती है। श्रेष्ठगीत 7:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 तेरी गरदन+ हाथी-दाँत से बनी मीनार है,+तेरी आँखें+ हेशबोन+ की झील जैसी हैं,जो बत-रब्बीम के फाटक के पास है। तेरी नाक लबानोन की मीनार जैसी है,जो दमिश्क की ओर मुँह किए है।
15 “ओ मेरी सजनी, तू कितनी खूबसूरत है,तेरी खूबसूरती का जवाब नहीं! फाख्ते जैसी तेरी आँखें कितनी प्यारी हैं।”+
9 हे मेरी बहन, मेरी दुल्हन, तूने मेरा दिल चुरा लिया,+तेरी एक ही नज़र ने इस दिल को दीवाना बना दिया।तेरे गले के हार की एक झलक ही मेरी धड़कनें तेज़ कर देती है।
4 तेरी गरदन+ हाथी-दाँत से बनी मीनार है,+तेरी आँखें+ हेशबोन+ की झील जैसी हैं,जो बत-रब्बीम के फाटक के पास है। तेरी नाक लबानोन की मीनार जैसी है,जो दमिश्क की ओर मुँह किए है।