यशायाह 9:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 उसकी हुकूमत* बढ़ती जाएगीऔर शांति का अंत नहीं होगा।+ वह अपने राज में दाविद की राजगद्दी पर बैठेगा,+वह अपना राज मज़बूती से कायम करेगा,+वह अब से हमेशा तकन्याय और नेकी से उसे सँभाले रहेगा।+ सेनाओं का परमेश्वर यहोवा अपने जोश के कारण ऐसा ज़रूर करेगा। यशायाह 49:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 यहोवा कहता है, “मंज़ूरी पाने के वक्त मैंने तेरी सुनी और तुझे जवाब दिया,+उद्धार के दिन तेरी मदद की।+ मैं तेरी हिफाज़त करता रहा कि तू मेरे और लोगों के बीच करार ठहरे,+देश को दोबारा बसाए,मेरे लोगों को उनकी विरासत की ज़मीन वापस दिलाए, जो उजाड़ पड़ी है,+
7 उसकी हुकूमत* बढ़ती जाएगीऔर शांति का अंत नहीं होगा।+ वह अपने राज में दाविद की राजगद्दी पर बैठेगा,+वह अपना राज मज़बूती से कायम करेगा,+वह अब से हमेशा तकन्याय और नेकी से उसे सँभाले रहेगा।+ सेनाओं का परमेश्वर यहोवा अपने जोश के कारण ऐसा ज़रूर करेगा।
8 यहोवा कहता है, “मंज़ूरी पाने के वक्त मैंने तेरी सुनी और तुझे जवाब दिया,+उद्धार के दिन तेरी मदद की।+ मैं तेरी हिफाज़त करता रहा कि तू मेरे और लोगों के बीच करार ठहरे,+देश को दोबारा बसाए,मेरे लोगों को उनकी विरासत की ज़मीन वापस दिलाए, जो उजाड़ पड़ी है,+