भजन 33:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 सुखी है वह राष्ट्र जिसका परमेश्वर यहोवा है,+वे लोग जिन्हें उसने अपनी जागीर चुना है।+ यशायाह 41:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 “लेकिन हे इसराएल, तू मेरा सेवक है,+हे याकूब, तुझे मैंने चुना है,+तू मेरे दोस्त अब्राहम का वंश* है।+ 1 पतरस 2:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 मगर तुम “एक चुनी हुई जाति, शाही याजकों का दल और एक पवित्र राष्ट्र हो+ और परमेश्वर की खास जागीर बनने के लिए चुने गए लोग हो+ ताकि तुम सारी दुनिया में उसके महान गुणों* का ऐलान करो”+ जिसने तुम्हें अंधकार से निकालकर अपनी शानदार रौशनी में बुलाया है।+
8 “लेकिन हे इसराएल, तू मेरा सेवक है,+हे याकूब, तुझे मैंने चुना है,+तू मेरे दोस्त अब्राहम का वंश* है।+
9 मगर तुम “एक चुनी हुई जाति, शाही याजकों का दल और एक पवित्र राष्ट्र हो+ और परमेश्वर की खास जागीर बनने के लिए चुने गए लोग हो+ ताकि तुम सारी दुनिया में उसके महान गुणों* का ऐलान करो”+ जिसने तुम्हें अंधकार से निकालकर अपनी शानदार रौशनी में बुलाया है।+