नीतिवचन 17:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 दुष्ट को निर्दोष ठहरानेवाले और नेक को दोषी ठहरानेवाले,+दोनों से यहोवा घिन करता है। मलाकी 2:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 तुमने अपनी बातों से यहोवा को थका दिया है।+ मगर तुम पूछते हो, ‘हमने उसे कैसे थका दिया?’ यह कहकर कि ‘बुरे काम करनेवाले, यहोवा की नज़र में अच्छे हैं और वह उनसे खुश होता है।’+ और यह कहकर कि ‘कहाँ गया न्याय का परमेश्वर?’”
17 तुमने अपनी बातों से यहोवा को थका दिया है।+ मगर तुम पूछते हो, ‘हमने उसे कैसे थका दिया?’ यह कहकर कि ‘बुरे काम करनेवाले, यहोवा की नज़र में अच्छे हैं और वह उनसे खुश होता है।’+ और यह कहकर कि ‘कहाँ गया न्याय का परमेश्वर?’”