भजन 2:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 वह उनसे कहेगा, “अपने पवित्र पहाड़ सिय्योन+ परमैंने अपने ठहराए राजा को राजगद्दी पर बिठाया है।”+ भजन 110:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 110 यहोवा ने मेरे प्रभु से कहा, “तू तब तक मेरे दाएँ हाथ बैठ,+जब तक कि मैं तेरे दुश्मनों को तेरे पाँवों की चौकी न बना दूँ।”+ यशायाह 9:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 हमारे लिए एक लड़का पैदा हुआ है,+हमें एक बेटा दिया गया है,उसे राज करने का अधिकार* सौंपा जाएगा,*+ उसे* बेजोड़ सलाहकार,+ शक्तिशाली ईश्वर,+ युग-युग का पिता और शांति का शासक कहा जाएगा। मत्ती 28:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 यीशु उनके पास आया और उसने कहा, “स्वर्ग में और धरती पर सारा अधिकार मुझे दिया गया है।+
110 यहोवा ने मेरे प्रभु से कहा, “तू तब तक मेरे दाएँ हाथ बैठ,+जब तक कि मैं तेरे दुश्मनों को तेरे पाँवों की चौकी न बना दूँ।”+
6 हमारे लिए एक लड़का पैदा हुआ है,+हमें एक बेटा दिया गया है,उसे राज करने का अधिकार* सौंपा जाएगा,*+ उसे* बेजोड़ सलाहकार,+ शक्तिशाली ईश्वर,+ युग-युग का पिता और शांति का शासक कहा जाएगा।