यिर्मयाह 23:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 मैं उनके लिए ऐसे चरवाहे खड़े करूँगा जो वाकई चरवाहों की तरह उनकी देखभाल करेंगे।+ इसके बाद मेरी भेड़ें न डरेंगी न घबराएँगी, उनमें से एक भी गुम नहीं होगी।” यहोवा का यह ऐलान है। सपन्याह 3:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 इसराएल के बचे हुए लोग+ बुरे काम नहीं करेंगे,+झूठ नहीं बोलेंगे, न उनकी जीभ छल की बातें करेगी।वे खाएँगे-पीएँगे* और आराम करेंगे, उन्हें कोई नहीं डराएगा।”+
4 मैं उनके लिए ऐसे चरवाहे खड़े करूँगा जो वाकई चरवाहों की तरह उनकी देखभाल करेंगे।+ इसके बाद मेरी भेड़ें न डरेंगी न घबराएँगी, उनमें से एक भी गुम नहीं होगी।” यहोवा का यह ऐलान है।
13 इसराएल के बचे हुए लोग+ बुरे काम नहीं करेंगे,+झूठ नहीं बोलेंगे, न उनकी जीभ छल की बातें करेगी।वे खाएँगे-पीएँगे* और आराम करेंगे, उन्हें कोई नहीं डराएगा।”+