भजन 74:10, 11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 हे परमेश्वर, दुश्मन कब तक तुझे ताना मारता रहेगा?+ क्या बैरी सदा तक तेरे नाम का अनादर करता रहेगा?+ 11 तू क्यों अपना दायाँ हाथ रोके हुए है?+ अपना हाथ बगल* से निकाल और उन्हें खत्म कर दे। जकरयाह 1:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 तब यहोवा के स्वर्गदूत ने कहा, “हे सेनाओं के परमेश्वर यहोवा, तू यहूदा के शहरों और यरूशलेम पर 70 साल तक क्रोधित रहा,+ अब और कब तक तू उन पर दया नहीं करेगा?”+
10 हे परमेश्वर, दुश्मन कब तक तुझे ताना मारता रहेगा?+ क्या बैरी सदा तक तेरे नाम का अनादर करता रहेगा?+ 11 तू क्यों अपना दायाँ हाथ रोके हुए है?+ अपना हाथ बगल* से निकाल और उन्हें खत्म कर दे।
12 तब यहोवा के स्वर्गदूत ने कहा, “हे सेनाओं के परमेश्वर यहोवा, तू यहूदा के शहरों और यरूशलेम पर 70 साल तक क्रोधित रहा,+ अब और कब तक तू उन पर दया नहीं करेगा?”+