भजन 44:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 हे यहोवा, जाग! तू क्यों सो रहा है?+ उठ! हमें सदा के लिए त्याग न दे।+ यशायाह 64:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 हे यहोवा, यह सब देखकर भी क्या तू खुद को रोके रहेगा? क्या तू खामोश रहेगा और हमें दुखों से घिरा रहने देगा?+ विलापगीत 2:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 गुस्से से तमतमाते हुए उसने इसराएल का हर सींग काट डाला।* जब दुश्मन ने हमला किया तो उसने अपना दायाँ हाथ खींच लिया,+याकूब पर उसका गुस्सा आग की तरह भड़कता रहा, जिससे आस-पास की हर चीज़ भस्म हो गयी।+
12 हे यहोवा, यह सब देखकर भी क्या तू खुद को रोके रहेगा? क्या तू खामोश रहेगा और हमें दुखों से घिरा रहने देगा?+
3 गुस्से से तमतमाते हुए उसने इसराएल का हर सींग काट डाला।* जब दुश्मन ने हमला किया तो उसने अपना दायाँ हाथ खींच लिया,+याकूब पर उसका गुस्सा आग की तरह भड़कता रहा, जिससे आस-पास की हर चीज़ भस्म हो गयी।+