-
यशायाह 2:3, 4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 देश-देश के लोग आएँगे और कहेंगे,
“आओ हम यहोवा के पर्वत पर चढ़ें,
याकूब के परमेश्वर के भवन की ओर जाएँ।+
वह हमें अपने मार्ग सिखाएगा
और हम उसकी राहों पर चलेंगे।”+
4 वह राष्ट्रों को अपने फैसले सुनाएगा,
देश-देश के लोगों के मामले सुलझाएगा।
वे अपनी तलवारें पीटकर हल के फाल
और अपने भालों को हँसिया बनाएँगे।+
एक देश दूसरे देश पर फिर तलवार नहीं चलाएगा
और न लोग फिर कभी युद्ध करना सीखेंगे।+
-
-
यशायाह 11:6-9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 भेड़िया, मेम्ने के साथ बैठेगा,+
चीता, बकरी के बच्चे के साथ लेटेगा,
बछड़ा, शेर और मोटा-ताज़ा बैल* मिल-जुलकर रहेंगे*+
और एक छोटा लड़का उनकी अगुवाई करेगा।
7 गाय और रीछनी एक-साथ चरेंगी
और उनके बच्चे साथ-साथ बैठेंगे,
शेर, बैल के समान घास-फूस खाएगा।+
8 दूध पीता बच्चा नाग के बिल के पास खेलेगा
और दूध छुड़ाया हुआ बच्चा ज़हरीले साँप के बिल में हाथ डालेगा।
-