-
नीतिवचन 21:27पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
तो यह और भी कितना घिनौना होगा!
-
-
यहेजकेल 8:11, 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 और उनके सामने इसराएल के घराने के 70 मुखिया खड़े हैं जिनमें शापान+ का बेटा याजन्याह भी था। हर मुखिया के हाथ में उसका धूपदान था जिसमें से सुगंधित धूप का धुआँ बादल की तरह ऊपर उठ रहा था।+ 12 उसने मुझसे कहा, “इंसान के बेटे, क्या तू देख रहा है कि इसराएल के घराने के मुखिया यहाँ अँधेरे में क्या कर रहे हैं? क्या तू देख रहा है कि वे सभी अंदरवाले कमरों में क्या कर रहे हैं, जहाँ उनकी अपनी-अपनी मूरतों की नुमाइश लगी हुई है?* वे कह रहे हैं, ‘यहोवा हमें नहीं देख रहा। यहोवा ने इस देश को छोड़ दिया है।’”+
-