-
आमोस 9:11, 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 ‘उस दिन मैं दाविद का गिरा हुआ छप्पर* खड़ा करूँगा,+
मैं दरारें* भर दूँगा,
जो खंडहर बन गया है उसे दोबारा बनाऊँगा,
मैं उसे दोबारा बनाऊँगा और वह मुद्दतों पहले जैसा हो जाएगा+
12 ताकि वे एदोम के बचे हुए हिस्से पर अधिकार करें+
और उन सब राष्ट्रों पर भी, जो मेरे नाम से पुकारे जाते हैं।’ यह यहोवा का ऐलान है, जो यह सब कर रहा है।
-