18 याकूब का घराना आग बन जाएगा
और यूसुफ का घराना लपटें।
एसाव का घराना घास-फूस बन जाएगा,
जिसे वे जलाकर भस्म कर देंगे।
एसाव के घराने से कोई ज़िंदा नहीं बचेगा,+
क्योंकि यह बात खुद यहोवा ने कही है।
19 वे एसाव के पहाड़ी इलाके और नेगेब पर,
पलिश्तियों के देश और शफेलाह पर अधिकार कर लेंगे।+
वे एप्रैम और सामरिया के मैदानों पर कब्ज़ा कर लेंगे।+
और बिन्यामीन, गिलाद को अपने अधिकार में कर लेगा।