15 मूसा ने रूबेन गोत्र के सारे घरानों को उनके हिस्से की ज़मीन दी ताकि यह उनकी विरासत ठहरे। 16 उन्हें ये इलाके मिले: अरनोन घाटी के किनारे अरोएर शहर, साथ ही वह शहर जो घाटी के बीच में है, मेदबा का सारा पठारी इलाका, 17 हेशबोन और पठारी इलाके में आनेवाले सारे नगर,+ दीबोन, बामोत-बाल, बेत-बालमोन,+