-
यशायाह 28:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
28 धिक्कार है एप्रैम के शराबियों पर, उनके घमंडी मुकुट* पर!+
धिक्कार है उनके खूबसूरत फूलों के ताज पर जो मुरझा रहा है,
जो उस उपजाऊ घाटी के सिर पर सजा है, जहाँ लोग दाख-मदिरा के नशे में धुत्त हैं।
2 देखो, यहोवा एक ताकतवर सूरमा भेजेगा,
जो ओलों की ज़बरदस्त बारिश और तबाही मचानेवाली आँधी की तरह आएगा,
तूफान और भयंकर बाढ़ की तरह आएगा
और उस मुकुट को धरती पर ज़ोर से पटक देगा।
-
-
होशे 5:14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 मैं एप्रैम के लिए एक जवान शेर जैसा
और यहूदा के घराने के लिए एक ताकतवर शेर जैसा बनूँगा।
-