12 उसी रात मैं मिस्र देश आऊँगा और मिस्र के हर पहलौठे को मार डालूँगा, चाहे वह इंसान का हो या जानवर का।+ मैं मिस्र के सब देवी-देवताओं को सज़ा दूँगा।+ मैं यहोवा हूँ।
12 मैं मिस्र के देवताओं के मंदिरों को आग लगा दूँगा।+ वह उन मंदिरों को जला देगा और देवताओं को बंदी बनाकर ले जाएगा। वह मिस्र देश को खुद पर ऐसे ओढ़ लेगा जैसे कोई चरवाहा अपना कपड़ा ओढ़ लेता है और वह सही-सलामत* वहाँ से निकल जाएगा।
25 सेनाओं का परमेश्वर और इसराएल का परमेश्वर यहोवा कहता है, ‘अब मैं नो* शहर+ के आमोन देवता पर,+ फिरौन पर, मिस्र पर, उसके देवताओं+ और राजाओं पर, हाँ, फिरौन और उस पर भरोसा करनेवाले सब लोगों पर ध्यान दूँगा।’+
13 सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘मैं घिनौनी मूरतों* का भी नाश कर दूँगा और नोप* के निकम्मे देवताओं को मिटा दूँगा।+ इसके बाद फिर कभी मिस्र का अपना कोई हाकिम* नहीं होगा। मैं मिस्र में आतंक फैला दूँगा।+