यिर्मयाह 51:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 “अपने तीरों को तेज़ करो,+ गोलाकार ढालें उठाओ।* यहोवा ने मादियों के राजाओं के मन को उकसाया है,+क्योंकि उसने बैबिलोन को तबाह करने की ठान ली है। यहोवा बदला ले रहा है, अपने मंदिर के लिए बदला ले रहा है। यिर्मयाह 51:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 उससे लड़ने के लिए राष्ट्रों को तैयार करो।मादै के राजाओं,+ राज्यपालों और सभी अधिकारियों को ठहराओऔर उन सब देशों को ठहराओ जिन पर वे राज करते हैं। दानियेल 5:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 परेस, यानी तेरा राज्य बाँट दिया गया है और मादियों और फारसियों को दे दिया गया है।”+ दानियेल 5:30 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 30 उसी रात कसदी राजा बेलशस्सर मार डाला गया।+
11 “अपने तीरों को तेज़ करो,+ गोलाकार ढालें उठाओ।* यहोवा ने मादियों के राजाओं के मन को उकसाया है,+क्योंकि उसने बैबिलोन को तबाह करने की ठान ली है। यहोवा बदला ले रहा है, अपने मंदिर के लिए बदला ले रहा है।
28 उससे लड़ने के लिए राष्ट्रों को तैयार करो।मादै के राजाओं,+ राज्यपालों और सभी अधिकारियों को ठहराओऔर उन सब देशों को ठहराओ जिन पर वे राज करते हैं।