वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • एज्रा 1:1, 2
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 1 फारस के राजा कुसरू के राज के पहले साल में+ यहोवा ने उसके मन को उभारा कि वह अपने पूरे राज में एक ऐलान करवाए ताकि यहोवा ने यिर्मयाह से जो बातें कहलवायी थीं+ वे पूरी हों। राजा कुसरू ने यह ऐलान दस्तावेज़ में भी लिखवाया:+

      2 “फारस के राजा कुसरू ने कहा है, ‘स्वर्ग के परमेश्‍वर यहोवा ने धरती के सारे राज्य मेरी मुट्ठी में कर दिए हैं+ और मुझे यह हुक्म दिया है कि मैं यहूदा के यरूशलेम में उसका भवन बनवाऊँ।+

  • यशायाह 21:2
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    •  2 मुझे एक भयानक दर्शन दिखाया गया:

      दगाबाज़ नगरी दगा दे रही है,

      नाश करनेवाली नगरी नाश कर रही है।

      हे एलाम, उस पर चढ़ाई कर! हे मादै, उसे घेर ले!+

      उस नगरी ने जो-जो दुख दिए हैं, उन्हें मैं दूर कर दूँगा।+

  • यशायाह 45:1
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 45 यहोवा ने अपने अभिषिक्‍त जन कुसरू+ का दायाँ हाथ थामा है+

      कि राष्ट्रों को उसके अधीन करे,+

      राजाओं की ताकत तोड़ दे।*

      उसके आगे दरवाज़े के दोनों पल्ले खोल दे

      कि फाटक बंद न किए जाएँ।

      वही परमेश्‍वर उससे कहता है,

  • यिर्मयाह 50:9
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    •  9 मैं उत्तर से बड़े-बड़े राष्ट्रों से मिलकर बनी एक सेना को उभार रहा हूँ,

      उसे बैबिलोन पर हमला करने के लिए ला रहा हूँ।+

      वे दल बाँधकर उस पर हमला करेंगे।

      वहाँ से वह कब्ज़ा कर ली जाएगी।

      उनके तीर एक योद्धा के तीर जैसे हैं,

      जो माँ-बाप से उनके बच्चे छीन लेते हैं।+

      वे कभी निशाने से नहीं चूकते।

  • दानियेल 6:28
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 28 इस तरह दानियेल दारा के राज में और फारसी राजा कुसरू के राज में भी कामयाब हुआ।+

  • दानियेल 9:1
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 9 यह मादियों के वंशज दारा का पहला साल था।+ दारा अहश-वेरोश का बेटा था और उसे कसदियों के राज्य का राजा बनाया गया था।+

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें