भजन 137:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 137 हम बैबिलोन की नदियों के किनारे+ बैठा करते थे। सिय्योन को याद करके रो पड़ते थे।+ यशायाह 14:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 बैबिलोन के राजा पर यह ताना कसेगा,“यह क्या, दूसरों से गुलामी करानेवाला खुद खत्म हो गया! उसके ज़ुल्मों का अंत हो गया!+ यशायाह 14:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 अब पूरी पृथ्वी को चैन मिला है, हर तरफ शांति है, लोग खुशी के मारे चिल्ला रहे हैं।+ यशायाह 35:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 यहोवा जिन्हें छुड़ाएगा वे जयजयकार करते हुए सिय्योन लौटेंगे,+कभी न मिटनेवाली खुशी उनके सिर का ताज होगी।+ वे इतने मगन होंगे, इतनी खुशियाँ मनाएँगेकि दुख और मातम उनके सामने से भाग खड़े होंगे।+
4 बैबिलोन के राजा पर यह ताना कसेगा,“यह क्या, दूसरों से गुलामी करानेवाला खुद खत्म हो गया! उसके ज़ुल्मों का अंत हो गया!+
10 यहोवा जिन्हें छुड़ाएगा वे जयजयकार करते हुए सिय्योन लौटेंगे,+कभी न मिटनेवाली खुशी उनके सिर का ताज होगी।+ वे इतने मगन होंगे, इतनी खुशियाँ मनाएँगेकि दुख और मातम उनके सामने से भाग खड़े होंगे।+