27 “देश में झंडा खड़ा करो,+
राष्ट्रों में नरसिंगा फूँको।
उससे लड़ने के लिए राष्ट्रों को तैयार करो।
अरारात,+ मिन्नी और अशकनज+ के राज्यों को बुलाओ।
ऐसा अधिकारी ठहराओ जो उससे लड़ने के लिए सैनिक भरती करे।
घोड़ों से उन पर कड़े बालोंवाली टिड्डियों की तरह हमला कराओ।
28 उससे लड़ने के लिए राष्ट्रों को तैयार करो।
मादै के राजाओं,+ राज्यपालों और सभी अधिकारियों को ठहराओ
और उन सब देशों को ठहराओ जिन पर वे राज करते हैं।