यशायाह 19:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 मिस्र के खिलाफ यह संदेश सुनाया गया:+ देखो! यहोवा बादलों पर सवार होकर तेज़ी से मिस्र आ रहा है,मिस्र के निकम्मे देवता उसके सामने थर-थर काँपेंगे+और मिस्र के लोगों का दिल दहल उठेगा। यशायाह 19:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 उस दिन मिस्र के लोग औरतों के समान हो जाएँगे। वे थर-थर काँपेंगे और खौफ खाएँगे क्योंकि सेनाओं का परमेश्वर यहोवा उनके खिलाफ अपना हाथ बढ़ाएगा।+ यहेजकेल 27:35 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 35 द्वीपों के सब लोग फटी आँखों से तुझे देखेंगे,+उनके राजा मारे डर के थर-थर काँपेंगे,+ उनके चेहरे फक पड़ जाएँगे। यहेजकेल 28:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 देश-देश के सभी लोग जो तुझे जानते थे, तुझे देखकर हक्के-बक्के रह जाएँगे।+ तेरा अंत अचानक और भयानक होगा। तू हमेशा के लिए मिट जाएगा।”’”+
19 मिस्र के खिलाफ यह संदेश सुनाया गया:+ देखो! यहोवा बादलों पर सवार होकर तेज़ी से मिस्र आ रहा है,मिस्र के निकम्मे देवता उसके सामने थर-थर काँपेंगे+और मिस्र के लोगों का दिल दहल उठेगा।
16 उस दिन मिस्र के लोग औरतों के समान हो जाएँगे। वे थर-थर काँपेंगे और खौफ खाएँगे क्योंकि सेनाओं का परमेश्वर यहोवा उनके खिलाफ अपना हाथ बढ़ाएगा।+
35 द्वीपों के सब लोग फटी आँखों से तुझे देखेंगे,+उनके राजा मारे डर के थर-थर काँपेंगे,+ उनके चेहरे फक पड़ जाएँगे।
19 देश-देश के सभी लोग जो तुझे जानते थे, तुझे देखकर हक्के-बक्के रह जाएँगे।+ तेरा अंत अचानक और भयानक होगा। तू हमेशा के लिए मिट जाएगा।”’”+