37 अब मैं नबूकदनेस्सर स्वर्ग के राजा की तारीफ और बड़ाई करता हूँ, उसकी महिमा करता हूँ+ क्योंकि उसके सभी काम सच्चाई के मुताबिक हैं और उसकी राहें न्याय के मुताबिक हैं+ और जो घमंड करते हैं उन्हें वह नीचा कर सकता है।”+
6 मगर परमेश्वर जो महा-कृपा हमें देता है वह हमारी इस फितरत से कहीं महान है। इसलिए शास्त्र कहता है, “परमेश्वर घमंडियों का विरोध करता है,+ मगर नम्र लोगों पर महा-कृपा करता है।”+