9 हे याकूब के घराने के मुखियाओ,
हे इसराएल के घराने के शासको, सुनो!+
तुम न्याय से घृणा करते हो, जो सीधा है उसे टेढ़ा कर देते हो।+
10 तुमने सिय्योन को खून-खराबे से और यरूशलेम को बुरे कामों से खड़ा किया है।+
11 उसके अगुवे फैसला सुनाने के लिए घूस खाते हैं,+
याजक सिखाने की कीमत लेते हैं+
और भविष्यवक्ता ज्योतिष-विद्या के लिए पैसे माँगते हैं।+
फिर भी वे यहोवा पर भरोसा रखकर कहते हैं,
“क्या यहोवा हमारे साथ नहीं?+
हम पर कोई मुसीबत नहीं आएगी।”+