यिर्मयाह 6:29, 30 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 धौंकनियाँ जल गयीं,मगर आग से सिर्फ सीसा निकला। उन्हें शुद्ध करने की ज़बरदस्त कोशिश की गयी, मगर कोई फायदा नहीं हुआ,+जो बुरे हैं उन्हें अलग नहीं किया गया।+ 30 लोग उन्हें खोटी चाँदी कहेंगे,क्योंकि यहोवा ने उन्हें खोटा पाया है।”+ यिर्मयाह 9:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 इसलिए सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, “मैं उन्हें पिघलाकर परखूँगा,+क्योंकि मैं अपने लोगों की बेटी के साथ और कर ही क्या सकता हूँ? मलाकी 3:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 जैसे शुद्ध करनेवाला चाँदी गलाता है और उसमें से मैल दूर करके उसे शुद्ध करता है,+ वैसे ही वह लेवी के बेटों को शुद्ध करने के लिए बैठेगा। वह उन्हें सोने-चाँदी के समान शुद्ध करेगा और वे यहोवा के लिए ऐसे लोग बन जाएँगे जो सच्चाई से अपनी भेंट चढ़ाएँगे।
29 धौंकनियाँ जल गयीं,मगर आग से सिर्फ सीसा निकला। उन्हें शुद्ध करने की ज़बरदस्त कोशिश की गयी, मगर कोई फायदा नहीं हुआ,+जो बुरे हैं उन्हें अलग नहीं किया गया।+ 30 लोग उन्हें खोटी चाँदी कहेंगे,क्योंकि यहोवा ने उन्हें खोटा पाया है।”+
7 इसलिए सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, “मैं उन्हें पिघलाकर परखूँगा,+क्योंकि मैं अपने लोगों की बेटी के साथ और कर ही क्या सकता हूँ?
3 जैसे शुद्ध करनेवाला चाँदी गलाता है और उसमें से मैल दूर करके उसे शुद्ध करता है,+ वैसे ही वह लेवी के बेटों को शुद्ध करने के लिए बैठेगा। वह उन्हें सोने-चाँदी के समान शुद्ध करेगा और वे यहोवा के लिए ऐसे लोग बन जाएँगे जो सच्चाई से अपनी भेंट चढ़ाएँगे।