यशायाह 35:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 यहोवा जिन्हें छुड़ाएगा वे जयजयकार करते हुए सिय्योन लौटेंगे,+कभी न मिटनेवाली खुशी उनके सिर का ताज होगी।+ वे इतने मगन होंगे, इतनी खुशियाँ मनाएँगेकि दुख और मातम उनके सामने से भाग खड़े होंगे।+ प्रकाशितवाक्य 7:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 क्योंकि वह मेम्ना+ जो राजगद्दी के पास* है, इन्हें चरवाहे की तरह+ जीवन के पानी के सोतों तक ले जाएगा।+ और परमेश्वर इनकी आँखों से हर आँसू पोंछ डालेगा।”+ प्रकाशितवाक्य 21:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 और वह उनकी आँखों से हर आँसू पोंछ देगा+ और न मौत रहेगी,+ न मातम, न रोना-बिलखना, न ही दर्द रहेगा।+ पिछली बातें खत्म हो चुकी हैं।”
10 यहोवा जिन्हें छुड़ाएगा वे जयजयकार करते हुए सिय्योन लौटेंगे,+कभी न मिटनेवाली खुशी उनके सिर का ताज होगी।+ वे इतने मगन होंगे, इतनी खुशियाँ मनाएँगेकि दुख और मातम उनके सामने से भाग खड़े होंगे।+
17 क्योंकि वह मेम्ना+ जो राजगद्दी के पास* है, इन्हें चरवाहे की तरह+ जीवन के पानी के सोतों तक ले जाएगा।+ और परमेश्वर इनकी आँखों से हर आँसू पोंछ डालेगा।”+
4 और वह उनकी आँखों से हर आँसू पोंछ देगा+ और न मौत रहेगी,+ न मातम, न रोना-बिलखना, न ही दर्द रहेगा।+ पिछली बातें खत्म हो चुकी हैं।”