24 इसलिए सारे जहान का मालिक और सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, “हे सिय्योन में रहनेवाले मेरे लोगो, अश्शूर से मत डरो जो मिस्र की तरह तुम पर छड़ी उठाता है+ और लाठी चलाता है।+
26 सेनाओं का परमेश्वर यहोवा उसे कोड़ों से मारेगा,+ जैसे उसने ओरेब की चट्टान के पास मिद्यानियों को मारा था।+ वह अपनी लाठी समुंदर के ऊपर उठाएगा, जैसे उसने मिस्र के खिलाफ उठायी थी।+