9 चिट्ठियों में यह लिखा था, “तुम उपवास का ऐलान करो और नाबोत को सब लोगों के आगे बिठाओ। 10 और कहीं से दो निकम्मे आदमियों को लाकर नाबोत के सामने बिठाओ। उनसे कहना कि वे नाबोत के खिलाफ यह गवाही दें,+ ‘तूने परमेश्वर और राजा की निंदा की है!’+ फिर नाबोत को बाहर ले जाओ और उसे पत्थरों से मार डालो।”+