विलापगीत 2:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 जब वे शहर के चौकों में घायल लोगों की तरह होश खोने लगते हैं,अपनी-अपनी माँ की गोद में दम तोड़ रहे हैं,तो कराहते हुए कहते हैं, “अनाज और दाख-मदिरा कहाँ है!”+ सपन्याह 1:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 उनकी दौलत लूट ली जाएगी और उनके घर तहस-नहस कर दिए जाएँगे।+ वे घर बनाएँगे मगर उनमें नहीं रह पाएँगे,अंगूरों के बाग लगाएँगे मगर उनकी दाख-मदिरा नहीं पी पाएँगे।+
12 जब वे शहर के चौकों में घायल लोगों की तरह होश खोने लगते हैं,अपनी-अपनी माँ की गोद में दम तोड़ रहे हैं,तो कराहते हुए कहते हैं, “अनाज और दाख-मदिरा कहाँ है!”+
13 उनकी दौलत लूट ली जाएगी और उनके घर तहस-नहस कर दिए जाएँगे।+ वे घर बनाएँगे मगर उनमें नहीं रह पाएँगे,अंगूरों के बाग लगाएँगे मगर उनकी दाख-मदिरा नहीं पी पाएँगे।+