भजन 146:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 उसकी भी साँस* निकल जाती है और वह मिट्टी में मिल जाता है,+उसी दिन उसके सारे विचार मिट जाते हैं।+ सभोपदेशक 8:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 जैसे एक इंसान का अपनी जीवन-शक्ति पर कोई बस नहीं, वैसे ही मौत के दिन पर उसका कोई बस नहीं।+ जिस तरह युद्ध के समय सैनिक को अपनी सेवा से मुक्ति नहीं मिलती, उसी तरह दुष्ट की दुष्टता उसे मुक्ति नहीं देती।*
8 जैसे एक इंसान का अपनी जीवन-शक्ति पर कोई बस नहीं, वैसे ही मौत के दिन पर उसका कोई बस नहीं।+ जिस तरह युद्ध के समय सैनिक को अपनी सेवा से मुक्ति नहीं मिलती, उसी तरह दुष्ट की दुष्टता उसे मुक्ति नहीं देती।*