12 यहोवा ऐलान करता है, “मगर अब भी वक्त है, तुम लोग पूरे दिल से मेरे पास लौट आओ,+
उपवास करते+ और रोते-बिलखते मेरे पास आओ।
13 अपने कपड़ों को नहीं,+ दिलों को फाड़ो+
और अपने परमेश्वर यहोवा के पास लौट आओ,
क्योंकि वह करुणा से भरा और दयालु है, क्रोध करने में धीमा+ और अटल प्यार से भरपूर है,+
वह विपत्ति लाने की बात पर फिर से गौर करेगा।