-
यिर्मयाह 21:7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 ‘यहोवा ऐलान करता है, “इसके बाद मैं यहूदा के राजा सिदकियाह और उसके सेवकों को और इस शहर के लोगों को, जो महामारी, तलवार और अकाल से ज़िंदा बचेंगे, बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर* के हाथ में कर दूँगा। उनके दुश्मनों और उन लोगों के हाथ में कर दूँगा जो उनकी जान के पीछे पड़े हैं।+ वह उन्हें तलवार से मार डालेगा। वह उन पर तरस नहीं खाएगा, उन पर करुणा या दया नहीं करेगा।”’+
-
-
यिर्मयाह 25:9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 इसलिए मैं उत्तर के सभी घरानों को बुलवा रहा हूँ।+ मैं अपने सेवक, बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर* को बुलवा रहा हूँ।+ मैं उनसे इस देश पर, इसके लोगों पर और इसके आस-पास के सभी राष्ट्रों पर हमला करवाऊँगा।+ मैं उन सबको नाश कर दूँगा और उनका ऐसा हश्र करूँगा कि देखनेवालों का दिल दहल जाएगा और वे मज़ाक उड़ाते हुए सीटी बजाएँगे। ये राष्ट्र हमेशा के लिए उजड़े ही रहेंगे।” यहोवा का यह ऐलान है।
-