43 हे याकूब, जिसने तेरी सृष्टि की,
हे इसराएल, जिसने तुझे रचा है,+
वही यहोवा अब कहता है,
“डर मत, मैंने तुझे छुड़ा लिया है।+
मैंने तेरा नाम लेकर तुझे बुलाया है, तू मेरा है।
2 जब तू पानी में से होकर जाएगा, तो मैं तेरे साथ रहूँगा,+
जब तू नदियों में से होकर जाएगा, तो वे तुझे डुबा न सकेंगी,+
जब तू आग में से होकर जाएगा, तो तू नहीं जलेगा,
उसकी आँच भी तुझे नहीं लगेगी,