-
यहेजकेल 25:15, 16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘पलिश्तियों ने सदियों पुरानी दुश्मनी की वजह से इसराएलियों से बदला लेने और उन्हें मिटा डालने की घिनौनी साज़िश की थी।+ 16 इसलिए सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, “मैं पलिश्तियों के खिलाफ हाथ बढ़ाने जा रहा हूँ+ और मैं करेती लोगों को काट डालूँगा+ और समुद्र-तट के बचे हुए निवासियों को नाश कर दूँगा।+
-
-
सपन्याह 2:4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
अशदोद को भरी दोपहरी में खदेड़ दिया जाएगा
और एक्रोन जड़ से उखाड़ दी जाएगी।+
-