यहेजकेल 26:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 “इंसान के बेटे सुन, सोर नगरी ने यरूशलेम की खिल्ली उड़ाते हुए कहा है,+ ‘यह नगरी, जो सब देशों के लिए फाटक जैसी थी, आज देखो इसे तोड़ दिया गया है!+ अच्छा हुआ! अब देखना, सारे लोग मेरे पास आएँगे और मैं मालामाल हो जाऊँगी।’ आमोस 1:9, 10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 यहोवा कहता है,‘सोर के बार-बार बगावत करने+ की वजह से मैं सज़ा देने से पीछे नहीं हटूँगा,क्योंकि उन्होंने बंदियों के एक पूरे समूह को एदोम के हवाले कर दियाऔर उन्होंने भाइयों का करार याद नहीं रखा।+ 10 इसलिए मैं सोर की शहरपनाह पर आग भेजूँगा,जो उसकी किलेबंद मीनारों को भस्म कर देगी।’+
2 “इंसान के बेटे सुन, सोर नगरी ने यरूशलेम की खिल्ली उड़ाते हुए कहा है,+ ‘यह नगरी, जो सब देशों के लिए फाटक जैसी थी, आज देखो इसे तोड़ दिया गया है!+ अच्छा हुआ! अब देखना, सारे लोग मेरे पास आएँगे और मैं मालामाल हो जाऊँगी।’
9 यहोवा कहता है,‘सोर के बार-बार बगावत करने+ की वजह से मैं सज़ा देने से पीछे नहीं हटूँगा,क्योंकि उन्होंने बंदियों के एक पूरे समूह को एदोम के हवाले कर दियाऔर उन्होंने भाइयों का करार याद नहीं रखा।+ 10 इसलिए मैं सोर की शहरपनाह पर आग भेजूँगा,जो उसकी किलेबंद मीनारों को भस्म कर देगी।’+