4 हे सोर और सीदोन, हे पलिश्त के सभी प्रांतो,
तुमने मेरे साथ ऐसा करने की हिम्मत कैसे की?
क्या तुम मुझसे किसी बात का बदला ले रहे हो?
अगर तुम बदला ले रहे हो,
तो मैं फौरन तुम्हें अपनी करतूतों का फल भुगतने पर मजबूर करूँगा।+
5 तुम मेरा सोना-चाँदी ले गए,+
मेरा बढ़िया-से-बढ़िया खज़ाना अपने मंदिरों में ले गए,
6 तुमने यहूदा और यरूशलेम के लोगों को यूनानियों के हाथ बेच दिया+
ताकि उन्हें उनके इलाके से दूर कर दिया जाए।