यशायाह 15:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 मेरा दिल मोआब के लिए रो पड़ेगा। उसके भगोड़े दूर सोआर+ और एगलत-शलिशीयाह+ तक भाग जाएँगे। वे लूहीत की चढ़ाई पर चढ़ते हुए आँसू बहाएँगे,होरोनैम जाते हुए इस तबाही पर रोएँगे।+ यिर्मयाह 48:34 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 34 “‘हेशबोन+ से एलाले+ तक चीख-पुकार सुनायी दे रही है। वे इतनी ज़ोर से चिल्लाते हैं कि यहस+ तक सुनायी देता है,सोआर से होरोनैम+ और एगलत-शलिशीयाह तक सुनायी देता है। निमरीम की धाराएँ भी सूख जाएँगी।’+
5 मेरा दिल मोआब के लिए रो पड़ेगा। उसके भगोड़े दूर सोआर+ और एगलत-शलिशीयाह+ तक भाग जाएँगे। वे लूहीत की चढ़ाई पर चढ़ते हुए आँसू बहाएँगे,होरोनैम जाते हुए इस तबाही पर रोएँगे।+
34 “‘हेशबोन+ से एलाले+ तक चीख-पुकार सुनायी दे रही है। वे इतनी ज़ोर से चिल्लाते हैं कि यहस+ तक सुनायी देता है,सोआर से होरोनैम+ और एगलत-शलिशीयाह तक सुनायी देता है। निमरीम की धाराएँ भी सूख जाएँगी।’+