2 मोआब की अब और बड़ाई नहीं होती।
हेशबोन+ में दुश्मनों ने उसे गिराने की साज़िश रची है:
‘आओ, हम उस राष्ट्र को मिटा दें।’
हे मदमेन, तू भी चुप रह
क्योंकि तलवार तेरा पीछा कर रही है।
3 होरोनैम+ से चीख-पुकार सुनायी दे रही है,
नाश और बड़ी तबाही का शोर सुनायी दे रहा है।