24 तब यहोवा ने सदोम और अमोरा पर आग और गंधक बरसाना शुरू किया। हाँ, उन शहरों पर यहोवा की तरफ से आसमान से आग और गंधक बरसी।+25 इस तरह परमेश्वर ने उन शहरों को और उस पूरे इलाके को खाक में मिला दिया। वहाँ के सभी इंसान और पेड़-पौधे नाश हो गए।+
7 उसी तरह, सदोम और अमोरा और उनके आस-पास के शहरों के लोगों ने भी नाजायज़ यौन-संबंध* रखने में सारी हदें पार कर दीं और वे शरीर की अस्वाभाविक इच्छाएँ पूरी करने में लगे रहे।+ उन्हें सज़ा दी गयी और आग से हमेशा के लिए नाश कर दिया गया और वे हमारे लिए एक चेतावनी ठहरे कि हम उनसे सबक सीखें।+